नागौर : बाइक को बचाने के चक्कर में टेम्पो से भिड़ी तेज रफ़्तार कार, हुई 4 की मौत, 3 गंभीर

By: Ankur Wed, 21 Apr 2021 6:25:34

नागौर : बाइक को बचाने के चक्कर में टेम्पो से भिड़ी तेज रफ़्तार कार, हुई 4 की मौत, 3 गंभीर

नागौर के रोल थाना क्षेत्र के फागली फांटे के पास भीषण सड़क हादसा देखने को मिला जिसमें बाइक को बचाने के चक्कर में तेज रफ़्तार कार असंतुलित होकर टेम्पो से जा भिड़ी और 4 लोगों की मौत हो गई। इसी के साथ ही 3 की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। स्विफ्ट कार नागौर की तरफ से आ रही थी और टेम्पो सवार महिलाएं और पुरुष नागौर की तरफ जा रहे थे। फागली फांटे के पास अचानक सड़क पर एक मोटरसाइकिल आ जाने से उसे बचाने के चक्कर में स्विफ्ट असंतुलित हो गई और टेम्पो को टक्कर मार दी।घायलों को नागौर के JLN हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। शव को अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाकर परिजनों को सूचना दी गई है। अब उनके आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।

इस हादसे में कार में सवार मुकेश खोजा पुत्र सुखाराम खोजा (25), अशोक रेवाड़ पुत्र प्रहलादराम (25) मूल निवासी राजोद, हाल गगवाना और टेम्पो में सवार रशीदा पत्नी अनवर खान (60) निवासी नागौर व टेम्पो चालक शौकत पुत्र अमरुद खान निवासी फागली की मौत हो गई। हादसे में शकीला पत्नी नूर हसन (40) निवासी नागौर, हिना पत्नी मंजूर (25) निवासी बीकानेर व अर्जुनराम पुत्र भगवानाराम (29) निवासी नागौर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका नागौर के JLN हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

टैंपों सवार मांगकर खाने का करते थे काम

इस दौरान सामने आया है कि हादसे में मारे गए टेम्पो सवार रशीदा पत्नी अनवर खान (60) निवासी नागौर व टेंपों चालक शौकत पुत्र अमरुद खान नागौर शहर में भीख मांगकर अपना गुजारा करते थे। घटना के समय भी वे अपने अन्य साथियों के साथ नागौर शहर जा रहे थे।

ये भी पढ़े :

# नासिक में बड़ा हादसा, अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक, सप्लाई रुकने से 22 मरीजों की मौत, 35 की हालत नाजुक

# रांची: कोविड गाइडलाइन से नहीं हो रहा अंतिम संस्कार; परिजनों के पास पीपीई किट नहीं, बैग की चेन खोलकर मृतक के मुंह में डाल रहे गंगाजल

# केंद्र पर बरसीं प्रियंका तो BJP नेता संबित पात्रा ने किया पलटवार, कहा - आपदा के वक्त राजनीति कर रहा गांधी परिवार

# एमएस धोनी के माता-पिता कोरोना पॉजिटिव, अस्‍पताल में भर्ती

# अजमेर : कोरोना का आक्रमण पड़ रहा भारी, सामने आए 439 नए संक्रमित, आंकड़ा पहुंचा 28,217

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com